जयपुर. राजीव आवास योजना के अंतर्गत आगरा रोड स्थित बगराना कच्ची बस्ती का अब पूर्णरूपेण पुनर्वास होगा. इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित एक हजार 5 सौ 30 आवास आवंटित की गई है. वहीं राज्य सरकार द्वारा इस योजना को 15 अगस्त 2009 में शिथिलता प्रदान की गई थी. इस योजना से बगराना कच्ची बस्ती के लोगों को पक्के मकान मिल सकेंगे.
बगराना में निर्मित आवासों का होगा आवंटन शहर में कई जगह कच्ची बस्ती को शिफ्ट करने के लिए राजीव आवास योजना के तहत आवास बनाए गए थे, लेकिन सरकारी तंत्र के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते सालों से बने ये आवास जर्जर होने की कगार पर पहुंच चुका है. हालांकि राज्य सरकार ने अब आगरा रोड स्थित बगराना कच्ची बस्ती को शिफ्ट करने के लिए बनाए गए आवासों की सुध ली है और अब सरकार इनका आवंटन करने जा रही है.
पढ़ें: ISRO ने रचा इतिहास, ऑर्बिटर से अलग हुआ लैंडर 'विक्रम'
राजीव आवास योजना के तहत जेडीए की ओर से बनाए गए 1 हज़ार 530 आवासों के आवंटन की कट ऑफ डेट में राज्य सरकार की ओर से शिथिलता प्रदान की गई है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने योजना की मूल डीपीआर में शामिल लाभार्थियों को आवास आवंटन की प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं.
इसके बाद जेडीए की ओर से चिन्हित दूसरी कच्ची बस्तियों के लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे और बचे हुए आवास मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रावधानों के अंतर्गत प्राप्त लाभार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर, लॉटरी के जरिए चयन कर आवंटित किए जाएंगे.
पढ़ें: कोलकाता आने वाले थे JMB के 11 आतंकी, STF ने एक शख्स को दबोचा
वहीं राज्य सरकार का ये कदम देर से ही सही लेकिन कच्ची बस्ती में रहने वालों के लिए एक बड़ी सौगात है. फिलहाल बगराना कच्ची बस्ती का पूरी तरह पुनर्वास होगा और इसके बाद दूसरी कच्ची बस्तियों में रहने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा.