बस्सी (जयपुर).क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. जहां जटवाड़ा पुलिया पर रविवार रात करीब 12 बजे ड्राइवर को अचानक नींद आने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया पर लटक गया. इस हादसे में ट्रक में बैठे चालक और परिचालक ट्रक से पुलिया के नीचे गिर गए.
घटना की जानकारी मिलते ही जटवाड़ा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों की ओर से उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं यह व्यक्ति शाहपुरा के बताए जा रहे है.