जयपुर. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को भजनलाल सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रदेश की जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कदम बढ़ाया है. सरकार ने प्राथमिकता तय करते हुए 1 जनवरी 2024 से प्रदेश की उज्जवला लाभार्थियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की शुरुआत होगी. सरकार की इस पहल पर भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.
1 जनवरी से मिलेगा 450 रूपये में गैस सिलेंडर : सरकार की ओर से 1 जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर योजना से प्रदेशवासियों को लाभांवित करने पर आभार जताया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था. इस वादे को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने के साथ ही काम शुरू कर दिया और प्रदेश की जनता को इस योजना से लाभान्वित करने की शानदार पहल की. सरकार ने दो सप्ताह में ही भाजपा के संकल्प पत्र की सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, यह अपने आप में ऐतिहासिक है. अब प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से 70 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. इस योजना के तहत लाभार्थी को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पंजीयन कराना होगा. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भाजपा ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया था, वह नए साल की शुरुआत से पूरा हो रहा है. आभार भाजपा सरकार ! "