राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल में प्रदेशवासियों को मिलेगी सौगात, जनवरी से उज्जवला लाभार्थियों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश की जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कदम बढ़ाया है. सरकार ने प्राथमिकता तय करते हुए 1 जनवरी 2024 से प्रदेशवासियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की शुरूआत करने जा रही है. सरकार की इस पहल पर भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया.

450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 9:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को भजनलाल सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रदेश की जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कदम बढ़ाया है. सरकार ने प्राथमिकता तय करते हुए 1 जनवरी 2024 से प्रदेश की उज्जवला लाभार्थियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की शुरुआत होगी. सरकार की इस पहल पर भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.

1 जनवरी से मिलेगा 450 रूपये में गैस सिलेंडर : सरकार की ओर से 1 जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर योजना से प्रदेशवासियों को लाभांवित करने पर आभार जताया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था. इस वादे को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने के साथ ही काम शुरू कर दिया और प्रदेश की जनता को इस योजना से लाभान्वित करने की शानदार पहल की. सरकार ने दो सप्ताह में ही भाजपा के संकल्प पत्र की सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, यह अपने आप में ऐतिहासिक है. अब प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से 70 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. इस योजना के तहत लाभार्थी को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पंजीयन कराना होगा. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भाजपा ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया था, वह नए साल की शुरुआत से पूरा हो रहा है. आभार भाजपा सरकार ! "

इसे भी पढ़ें-भजनलाल सरकार के मंत्रियों की ईटीवी भारत से खास बातचीत, बोले- जनता ने जो पांच साल में भोगा है, उससे राहत दिलाएंगे

प्रदेशवाशियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं : इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य ओम प्रकाश माथुर और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details