जयपुर. कभी कोरोना आड़े आया तो कभी जनप्रतिनिधियों और ईओ की आपस में नहीं बनी. फिर भी 2 साल में तय लक्ष्य में से 9.50 लाख पट्टे बांट दिए गए. लेकिन अभी भी 50 हजार पट्टों के प्रकरण बकाया है. ये कहना है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का. बीते दो साल से चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों और अधिकारियों को सम्मानित करते हुए धारीवाल ने ये बात कही. धारीवाल ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के लगने के बाद भी प्रकरण तो तैयार किए जा सकते हैं.
प्रदेश के शहरी लोगों को अपनी जमीन का पट्टे जारी करने के लिए 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी किया गया था. जिसके ठीक दो साल पूरे होने पर प्रशासन शहरों के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात निकायों को पुरस्कृत किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और विभागीय अधिकारियों ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास उदयपुर, नगर विकास न्यास कोटा, नगर परिषद कुचामनसिटी, नगर पालिका सूरतगढ़, नगर पालिका ईटावा और नगर परिषद बाड़मेर को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा विभिन्न निकायों के 36 अधिकारियों और कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें शांति धारीवाल का तंज, कहा- मोदी जी ने बेच लिया गुजरात मॉडल, अब कोटा परमानेंट मॉडल