जयपुर.आचार संहिता लगने से ठीक पहले राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से जयपुर सहित विभिन्न शहरों में तैयार योजनाओं का सोमवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में 1584 परिसंपत्तियों का लोकार्पण और 1760 फ्लैट्स का शिलान्यास किया गया. इस दौरान यूडीएच मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने तो हाउसिंग बोर्ड के ताले लगाना तय कर दिया था, लेकिन राज्य सरकार और हाउसिंग बोर्ड की टीम ने इसे जीवंत किया है. वहीं, हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर हाउसिंग बोर्ड पर ताले जड़ने की कवायद करने के आरोप लगाए थे, जिसपर धारीवाल ने कहा कि उनसे बात चल रही है.
इनका हुआ शिलान्यास : यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि 401.57 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर में निर्मित कोचिंग हब के पहले चरण, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, गिरनार अपार्टमेंट (प्रथम), गिरनार अपार्टमेंट (द्वितीय) और सेक्टर 3 में निर्मित आशीर्वाद अपार्टमेंट का लोकार्पण किया गया. साथ ही 205.86 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जयपुर के प्रताप नगर, सेक्टर-23 में स्थित माही अपार्टमेंट में मध्यम आय वर्ग-ब के 225 फ्लैट्स, सेक्टर-22 में स्थित समृद्धि अपार्टमेंट (प्रथम) में मध्यम आय वर्ग-अ के 120 फ्लैट्स, समृद्धि अपार्टमेंट (द्वितीय) में मध्यम आय वर्ग-अ के 39 फ्लैट्स का शिलान्यास किया गया.