जयपुर. जिले में सोमवार को अजमेरी गेट से लेकर किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार और चौगान स्टेडियम का काम देखने के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ढेरों खामियां बताते हुए बदलाव करने के निर्देश दिए. साथ क्षेत्रीय विधायकों से चर्चा के बाद ही काम को आगे बढ़ाने की नसीहत दी.
प्रधानमंत्री का अहम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी जयपुर के लिए सपना ही बनता जा रहा है. करीब 3 साल से राजधानी में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है और बीते करीब 1 साल से स्मार्ट रोड का भी काम चल रहा हैं. लेकिन इसका काम कहीं भी पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
धारीवाल ने सोमवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का जायजा लिया. इस दौरान किशनपोल बाजार में किए गए स्मार्ट रोड के काम में ढेरों खामियां गिनाते हुए, ग्रीन कॉरिडोर और फुटपाथ को फिजूल बताया. साथ ही फुटपाथ छोटा कर रोड चौड़ी करने के निर्देश दिए. वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल बरामदे मरम्मत नहीं किए जाने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक स्मार्ट सिटी के वर्तमान में चल रहे कामों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक किसी भी दूसरी रोड पर काम शुरू नहीं करने दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के काम देखकर नाराज हुए मंत्री शांति धारीवाल इस दौरान हवामहल विधायक महेश जोशी और किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी ने स्मार्ट सिटी कंपनी पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया. इस पर यूडीएच मंत्री ने हर प्रोजेक्ट में क्षेत्रीय विधायकों के साथ चर्चा करने की स्मार्ट सिटी कंपनी को नसीहत दी. मंत्री ने अपने दौरे में चौगान स्टेडियम में बनाई गई पार्किंग का भी जायजा लिया. साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौगान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के काम में गति लाने के निर्देश दिए.
गौरतलब हैं कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए कामों पर सवाल उठाए थे और आज उन्हीं सवालों को लेकर यूडीएच मंत्री ने स्मार्ट सिटी कंपनी को कटघरे में खड़ा किया. अब देखना होगा कि यूडीएच मंत्री के निर्देशों के बाद लकीर के फकीर बने स्मार्ट सिटी कंपनी शहर को कब तक स्मार्ट रूप देती है.