जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन दिन पहले प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा की थी. इसके बाद अब अब राज्य में 50 जिले हो गए हैं. शिक्षण संस्थाओं में अब स्टूडेंट्स को जिलों के नाम याद कराए जा रहे हैं. जिलों की संख्या ज्यादा होने से हर किसी के लिए इनका नाम याद रखना आसान नहीं है, लेकिन उदयपुर के 4 साल के बालक ने इन सभी जिलों के नाम इस तरह से याद किया कि वो मात्र 28 सेकंड में सभी 50 जिलों के नाम गिना देता है. इस प्रतिभा के धनी बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्जुन गाडरी से मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए न केवल बात की, बल्कि बच्चे से सभी जिलों के नाम भी सुने. साथ ही सीएम गहलोत ने अर्जुन को शुभकामनाएं दी.
28 सेकेंड में 50 जिलों के नाम : बता दें कि उदयपुर जिले के मावली उपखंड के खेमपुर गांव के कक्षा 4 में पढ़ने वाले अर्जुन गाडरी का 50 जिलों के नामों को याद कर सुना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल विडियो हो गया. बताया जा रहा है कि जिलों की घोषणा के दो दिन बाद ही अर्जुन ने 50 जिलों के नाम।याद कर लिया. जिलों के नाम के बारे में बताते हुए अर्जुन का ये वीडियो मात्र 28 सेकंड का है, जिसमे वो 50 के 50 जिलों के नाम बिना रुके बोल रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद भी किया जा रहा है और इस बच्चे की इस प्रतिभा कि सभी तारीफ भी कर रहे हैं. इतनी जल्दी 50 जिलों का नाम याद रखना अद्भुत प्रतिभा की तरह है.
मुख्यमंत्री ने की अर्जुन से वीडियो कॉल पर बात : अर्जुन का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद इनकी जानकारी जब राजधानी पहुंची तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्जुन से वीडियो कॉल पर बात की और उसकी प्रतिभा की सराहना की. अर्जुन से वीडियो कॉल पर बात करने का वीडियो भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. गहलोत ने लिखा कि नए जिलों और संभागों की घोषणा के अगले दिन ही इनके नाम याद कर सुनाते कक्षा 4 के विद्यार्थी अर्जुन गाडरी का वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने लिखा कि वीडियो कॉल के जरिए इस बच्चे से बात हुई. उन्होंने यह भी कहा कि मेधावी अर्जुन का राजस्थान के प्रति प्रेम, स्मरण शक्ति और जागरूकता बड़ों को भी प्रेरित करता है.