राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Jodhpur : टायर के गोदाम और स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देर रात पाया गया काबू - Rajasthan Hindi News

जोधपुर में बुधवार रात को बासनी थाना क्षेत्र में दो जगहों पर आग लग गई. क्षेत्र के (Tyre warehouse Caught Fire in Jodhpur) सांगरिया इलाके में एक कबाड़ में आग लग गई, जिसकी चपेट में टायर गोदाम भी आ गया. वहीं बासनी में ही एक स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई. देर रात भीषण आग पर काबू पाया जा सका.

Tyre warehouse Caught Fire in Jodhpur
Tyre warehouse Caught Fire in Jodhpur

By

Published : Oct 26, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 8:18 AM IST

जोधपुर. शहर के बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया इलाके में बुधवार रात को एक कबाड़ में भीषण (Tyre warehouse Caught Fire in Jodhpur) आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही नजदीक के एक टायर के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, बासनी में ही राजलक्ष्मी स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद देर रात आग बुझाने में सफलता प्राप्त की.

जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे संगरिया बाइपास पर एक कबाड़ में आग लग गई, जिसकी चपेट में टायर गोदाम भी आ गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर फायर बिग्रेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां लगातार फेरे लगाती रहीं. आग पर फोम भी डाला गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

टायर के गोदाम और स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पढ़ें. Fire in Jaipur: दीपावली की रात 20 से अधिक जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान राख

पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करते हुए मौके से लोगों को हटाया. दरअसल, जहां आग लगी वहां 33 केवी की हाईटेंशन लाइन भी निकल रही थी इसलिए यहां से एहतियातन लोगों को हटाया गया. आग से गोदाम में रखे टायर जलकर राख हो गए. इसी तरह से बासनी में (Fire Broke out in Steel Factory in Jodhpur) एक स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई. इसके लिए अतिरिक्त फायर ब्रिगेड भेजी गई.

Last Updated : Oct 27, 2022, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details