जोधपुर. शहर के बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया इलाके में बुधवार रात को एक कबाड़ में भीषण (Tyre warehouse Caught Fire in Jodhpur) आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही नजदीक के एक टायर के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, बासनी में ही राजलक्ष्मी स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद देर रात आग बुझाने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे संगरिया बाइपास पर एक कबाड़ में आग लग गई, जिसकी चपेट में टायर गोदाम भी आ गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर फायर बिग्रेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां लगातार फेरे लगाती रहीं. आग पर फोम भी डाला गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.