जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज में महाकर्फ्यू पर प्रशासन कितनी सख्त है इसका एक नजारा बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. रामगंज में लगे सख्त कर्फ्यू को तोड़कर दो युवक पैदल घर से निकलकर अपनी किराना की दुकान खोलने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा पहुंच गए.
इसकी जानकारी जब अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. मौके पर अधिकारियों ने दोनों युवकों से पूछताछ की इसके बाद दोनों को पकड़कर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने दोनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और होम आइसोलेशन करके घर में रहने की हिदायत दी. झोटवाड़ा थाना एसआई भवानी सिंह ने बताया, कि रामगंज एरिया क्षेत्र से दो युवक घर से पैदल चलकर झोटवाड़ा के लक्ष्मी नगर एरिया में अपनी किराना की दुकान खोलने पहुंच गए. कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत क्षेत्र के अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारीयों ने दुकान को बंद कराकर पूरे एरिया में संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइज कराया.
पढ़ेंःभाजपा ने की रामगंज को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी या सेना के हवाले करने की मांग