नई दिल्ली/जयपुर:मध्य दिल्ली में लव ट्रायंगल में हत्या (Murder in Love Tringle Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के विष्णु का चूरू राजस्थान की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध (Love Affair With Rajasthan Girl) था. इसको लेकर राजस्थान के संजय बूचा को आपत्ति थी. उसने कई बार विष्णु को मना भी किया था. लगातार रोकने के बाद भी उसने युवती से संपर्क करना बंद नहीं किया तो संजय ने अपने दोस्त सीताराम सुथार के साथ मिलकर विष्णू हत्या कर दी. दिवाली के एक दिन बाद नाले में शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में हत्या का मामला सामने आने के बाद मध्य जिला पुलिस ने आरोपी युवक व उसके साथी को राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि करोल बाग पुलिस को नाली से शव मिला था. इसको लेकर करोल बाग थाने में ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. ब्लाइंड मर्डर के तौर पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसमें सामने आया कि विष्णु ने घटना के पहले राजस्थान से रजिस्टर्ड दो नंबरों पर बातचीत की है. इस दौरान पुलिस ने मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया.
सख्ती से पूछताछ पर युवकों ने बताया कि संजय का चुरू की ही रहने वाली युवती से प्रेम संबंध था. उसी लड़की से विष्णु भी अक्सर मिलने आता था और दोनों में बेहद नजदीकी थी. संजय कई बार विष्णु को इसको लेकर बोल चुका था, लेकिन समस्या का हल न होते देख संजय ने उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर मर्डर की योजना बना ली.
संजय अपने दोस्त के साथ दिल्ली आया और वहां पर उसने विष्णु को मिलने के लिए बुलाया, जहां दोनों ने मिलकर शराब पी. इसके बाद संजय ने विष्णु से उसकी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें अपने फोन से डिलीट करने के लिए कहा, जिस पर मना करने पर रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने मिलकर शव को नाले में फेंक दिया. नाले से शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मोबाइल नंबर तथा कॉल डिटेल के माध्यम से युवती तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.