राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दो युवकों का अपहरण, 30 लाख रुपए फिरौती की मांग - अपहरण

जयपुर में दो युवकों के अपहरण का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी परिजनों तब हुई जब बदमाशों ने उन्हें फोन कर फिरौती की मांग की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

जयपुर में दो युवकों का अपहरण

By

Published : May 26, 2019, 11:50 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के सेक्टर-16 से दो युवकों का अपहरण हो गया है. इसकी जानकारी परिजनों तब हुई जब बदमाशों ने उन्हें फोन कर फिरौती की मांग की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

जयपुर में दो युवकों का अपहरण

प्रताप नगर में रहने वाले मुनिराज मीणा और मुरली गुर्जर नाम के दो युवक सेक्टर 16 में स्थित व्यूज सोनिक फिटनेस जिम से बाहर निकले थे. इस दौरान तेज स्पीड में आई बोलेरो गाड़ी से निकले 6 लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और मौके से फरार हो गए. पहले तो घटना का पता किसी को भी नहीं चल पाया, लेकिन जब सवाई माधोपुर के बोली इलाके में रहने वाले पीड़ित के परिजनों के पास अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती मांगी तब इसकी जानकारी हुई.

पीड़ित युवको के परिजनों ने बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती मांग की है. जिसके बाद उन्होंने प्रताप नगर थाने में अपहरण की सूचना दी है. सूचना के बाद डीसीपी राहुल जैन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं.

जांच के तुरंत बाद डीसीपी राहुल जैन ने बदमाशों की तलाश में प्रताप नगर थाना अधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठित की और टीम को अपहरणकर्ताओं की तलाश में सवाई माधोपुर भेजा. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक बजरी कारोबार से जुड़े हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि किडनैपिंग की वजह आपसी रंजिश और रुपयो का लेनदेन भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details