राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के शाहपुरा में महिला की सजगता से महिला चोर चढ़ी हत्थे - जयपुर न्यूज

जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र में सवारी गाड़ी में बैठी महिला यात्री के बैग से रुपए चुराने के मामले में एक युवती और महिला को अन्य सवारियों ने पकड़ लिया. उन्होंने रुपए चुराने के आरोप में पकड़ी गई महिला और युवती को मनोहरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिन्हें पुलिस ने एसडीएम के समक्ष पेश किया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
महिला की सजगता से महिला चोर चढ़ी पुलिस के हत्थे

By

Published : Dec 21, 2019, 12:48 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).शाहपुरा क्षेत्र में जेबतराशी और रुपए चुराने वाला गिरोह सक्रिय हैं. जो आए दिन वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से जेबतराशी, बैग से कीमती सामान चुराने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ऐसी ही एक घटना मनोहरपुर थाना इलाके में घटित हुई, जहां चंदवाजी से मनोहरपुर के लिए बैठी एक महिला के बैग में रखे पर्स से महिला गैंग ने रुपए निकाल लिए. यह तो गनीमत रही कि पीड़ित महिला की सजगता से महिला चोर मौके पर ही पकड़े गए. वहीं ग्रामीणों ने बैग से रुपए चुराने वाली महिलाओं को मनोहरपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

महिला की सजगता से महिला चोर चढ़ी पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार एक सवारी गाड़ी जयपुर से शाहपुरा की ओर आ रही थी, जिसमें कई सवारियां बैठी हुई थी. इस गाड़ी चंदवाजी स्टैंड से एक महिला मनोहरपुर जाने के लिए बैठ गई. इस दौरान गाड़ी में बैठी एक महिला और युवती ने बैग पीड़ित महिला के पर्स में रखे 8 हजार रुपए निकाल कर गैंग में शामिल बच्ची को थमा दिए.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा: नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन

कुछ दूर चलने के बाद पीड़ित महिला को बैग की चैन खुली दिखाई दी, तो उसने इधर-उधर देखा तो पास में बैठी बच्ची के हाथ में रुपए दिखाई दिए. इस पर उसने बच्ची से रुपयों के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि यह रुपए गाड़ी में बैठी महिला ने दिए हैं.

इसके बाद गाड़ी में बैठे अन्य लोगों ने गाड़ी को दौसा हाइवे के पास रुकवा लिया और बैग से रुपए चुराने वाली महिलाओं को पकड़ लिया. उन्होंने इसकी सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा रुपए चुराने वाली महिलाओं को पकड़ कर थाने लेकर आ गई. वहीं पुलिस ने महिला और युवती को एसडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details