राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में ट्रकों से मोबाइल चुराने और वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार - Transport Nagar Police Station

जयपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन शहर में चोरी के मामले देखने को मिल रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की जा रही है.

जयपुर की खबर, Transport Nagar Police Station

By

Published : Sep 17, 2019, 11:34 PM IST

जयपुर. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. दोनों शातिर बदमाश ट्रकों से मोबाइल चुराना और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने चोरी के मामले में ट्रांसपोर्ट नगर निवासी कासिम और प्रताप नगर निवासी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है.

वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में मोबाइल छीनने और मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एडीसीपी ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी रेवडमल के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- गहलोत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : ना बसपा को भनक लगी, ना राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को...

पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details