राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर शहर में 2 नगर निगम की तर्ज पर शहर भाजपा की भी बन सकती है 2 इकाई - Jaipur News

नगर निगम में वार्डों के पुनः सीमांकन कर दो नगर निगम बनाने के फैसले का जहां बीजेपी ने एक तरफ विरोध किया. वहीं, अब दूसरी तरफ खुद बीजेपी दो नगर निगम को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर भाजपा इकाई को भी दो भागों में बांटने की तैयारी में है.

जयपुर शहर में बीजेपी की बन सकती है दो इकाई, BJP can have two units in Jaipur city
दो नगर निगम की तर्ज पर भाजपा की भी बन सकती है दो इकाई

By

Published : Dec 2, 2019, 8:48 PM IST

जयपुर. नगर निगम में वार्डों के पुनः सीमांकन कर दो नगर निगम बनाने के सरकार के फैसले का बीजेपी ने विरोध किया. लेकिन अब बीजेपी दो नगर निगम को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर भाजपा इकाई को भी दो भागों में बांटने की तैयारी में है. जयपुर शहर भाजपा नेताओं की मांग पर पार्टी के भीतर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है.

दो नगर निगम की तर्ज पर भाजपा की भी बन सकती है दो इकाई

ऐसे तो जयपुर जिले की हो जाएंगी 4 इकाइयां

भाजपा संगठनात्मक ढांचे के तहत अभी जयपुर जिले को 3 इकाइयों में विभक्त किया गया है. जिसमें जयपुर शहर और जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण शामिल है. हालांकि, कुछ महीने पहले तक केवल जयपुर जिले की 2 ही ईकाई थी. जिसमें जयपुर शहर और देहात शामिल था.

लेकिन देहात इकाई को पहले दो भागों में बांटा गया और अब जयपुर शहर इकाई को भी दो भागों में बांट कर एक और संगठनात्मक जिला तैयार करने की तैयारी है. पार्टी के भीतर चल रहे संगठनात्मक चुनाव के दौरान शहर से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने यह मांग पार्टी के समक्ष रखी थी, जिस पर चिंतन मनन जारी है.

पढ़ें- शस्त्र अधिनियम में संशोधन पर बोले सतीश पूनिया, कहा- केंद्र ने व्यवहारिक रूप से आकलन कर ही लिया होगा निर्णय

खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया विकेंद्रीकरण को सही मानते हैं उसका लाभ होने की बात भी कहते हैं. उनके अनुसार संगठनात्मक रूप से जयपुर शहर बड़ा जिला है अगर इसे दो भागों में विभक्त कर दो प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी मिलती है तो उसका फायदा ही होगा. हालांकि, उनके अनुसार पार्टी के भीतर इसका आकलन चल रहा है.

जयपुर शहर में तो भाजपा को मिलेगी सफलता-पूनिया

सतीश पूनिया जयपुर में 2 नगर निगम बनाने के निर्णय के पीछे सरकार की नीयत में खोट तो बताते है लेकिन उन्हें विकेंद्रीकरण का फायदा भी नजर आता है. उनके अनुसार सरकार ने पुर्नसीमांकन गलत नियत से किया है. लेकिन भाजपा के माहौल और कार्यकर्ताओं के मिजाज के आधार पर बीजेपी की जयपुर शहर में नगर निगम चुनाव में जीत तय है.

फिलहाल, जयपुर शहर में 2 नगर निगम के लिए नोटिफिकेशन तो निकल गया. लेकिन भाजपा में जयपुर शहर पार्टी इकाई को दो भागों में बांट कर नई इकाई बनाए का काम अभी बैठकों और चर्चाओं तक ही सीमित है. लेकिन पूनिया का बयान इसमें जल्द ही तेजी की ओर इशारा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details