राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को एक बार फिर आतंकवादियों ने ट्रक चालकों को निशाना बनाया है. इस बार हुए हमले में एक और राजस्थान के अलवर निवासी ट्रक चालक सहित दो जनों की मौत हो गई है.

राजस्थान के ट्रक चालक पर फिर से हमला, Rajasthan's truck driver attacked again

By

Published : Oct 25, 2019, 1:18 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 1:25 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को एक बार फिर आतंकवादियों ने ट्रक चालकों को निशाना बनाया है. इस बार हुए हमले में राजस्थान के अलवर निवासी ट्रक चालक सहित दो जनों की मौत हो गई है. आतंकवादियों ने घटना को अंजाम देते हुए ट्रक में आग लगा दी. पिछले दस दिन के भीतर राजस्थान के दूसरे ट्रक चालक की आतंकी हमले में मौत हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब लाने गए थे. वहीं, घटना के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ट्रक चालक बिना सुरक्षा बलों को जानकारी दिए हुए अंदरुनी हिस्सों में गए थे. उन्होंने बताया कि दो ट्रक चालकों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक घायल ट्रक चालक को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि एक मृतक ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी मोहम्मद इलियास के तौर पर की गई है. घायल चालक का नाम जीवन है जो पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. तीसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को शोपियां के चित्रगाम में आतंकवादियों ने ट्रकों पर गोलीबारी की जिसमें तीन चालक घायल हो गए.

ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पंजीकृत ट्रकों को रोका और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे बचने के लिए ट्रक चालकों ने भागने की नाकाम कोशिश की. सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने दो ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को दो आतंकवादियों ने शोपियां में राजस्थान के पंजीकरण वाले ट्रक के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने सेब कारोबारी से मारपीट भी की थी. मृतक चालक की पहचान शरीफ खान के रूप में की गई थी जबकि दोनों आतंकवादियों में एक के पाकिस्तानी नागरिक होने का शक है. इस घटना के बाद शोपियां में ही आतंकवादियों ने पंजाब निवासी सेब कारोबारी चरणजीत सिंह की हत्या कर दी थी. इस हमले में संजीव नामक शख्स घायल हो गया था.

Last Updated : Oct 25, 2019, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details