राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में लॉकडाउन के बीच नशे के सौदागर सक्रिय, स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त - झोटवाड़ा में तस्कर गिरफ्तार

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 8 ग्राम स्मैक और एक कार भी जब्त की है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  smack in jaipur, झोटवाड़ा में स्मैक गैंग,  जयपुर में स्मैक तस्कर,  झोटवाड़ा में तस्कर गिरफ्तार
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2020, 12:35 PM IST

(जयपुर).राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के दो सौदागरों को पकड़ा हैं. उनके पास से 8 ग्राम स्मैक और एक कार बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि डीसीपी कावेद्र सागर के निर्देशन में इस कार्रवाई को किया गया. पुलिस को कुछ लोगों द्वारा अवैध मादक पदार्थों के बेचे जाने की सूचनाएं मिली थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपायुक्त झोटवाड़ा अमित सिंह और झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. वहीं टीम ने अवैध मादक पदार्थ रखने वाले और बेचने वालों पर निगरानी रखना चालू कर दिया.

पढ़ेंःजयपुर ब्लास्ट: जब तक दोषियों को नहीं होगी फांसी, तब तक हरे रहेंगे जख्म..

झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी की जा रही थी. आरोपी अजय कुमार शर्मा और खेमचंद गुर्जर मादक पदार्थ स्मैक का नशा करने और बेचने के आदी है. जो लॉकडाउन के दौरान मौका देखकर झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए निकले थे. इन दोनों आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक कार भी इनसे जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details