(जयपुर).राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के दो सौदागरों को पकड़ा हैं. उनके पास से 8 ग्राम स्मैक और एक कार बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि डीसीपी कावेद्र सागर के निर्देशन में इस कार्रवाई को किया गया. पुलिस को कुछ लोगों द्वारा अवैध मादक पदार्थों के बेचे जाने की सूचनाएं मिली थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपायुक्त झोटवाड़ा अमित सिंह और झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई. वहीं टीम ने अवैध मादक पदार्थ रखने वाले और बेचने वालों पर निगरानी रखना चालू कर दिया.