राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक कैश बरामद - नशे की सामग्री

स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास नशे की सामग्री के साथ ही लाखों रुपए भी मिले हैं. इनमें से एक बदमाश की अवैध संपत्ति पर पिछले दिनों पुलिस ने बुलडोजर भी चलवाया था.

Drug Smuggling in Rajasthan
नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2023, 9:30 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स और नशा करने वाले अन्य लोगों को पुड़िया बनाकर नशे की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास स्मैक के साथ ही 3,32,300 रुपए नकद और एक बाइक भी मिली है. पुलिस ने स्मैक, नकदी और बाइक जब्त कर ली है. जिन दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें से एक विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा है. जिसके अवैध रेस्टोरेंट पर पिछले दिनों जेडीए और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया था.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत एएसपी (संगठित अपराध) रानू शर्मा के सुपरविजन और एएसआई दीपक त्यागी के नेतृत्व में सीएसटी ने दो सिंधी कैंप और करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए विजय सिंह और राहुल मीणा को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 16.70 ग्राम स्मैक, बिक्री राशि 3,32,300 रुपए और नशे की सप्लाई के काम आने वाला एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है.

पढे़ं :CID CB की टीम को देखकर पानी की टंकी में घोल दी 8 किलो अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार

विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है राहुल मीणा : कैलाश विश्नोई ने बताया कि नशे की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया राहुल मीणा विद्याधर नगर की बाबू बस्ती का निवासी है और विद्याधर नगर का हिस्ट्रीशीटर है. उसकी अवैध संपत्ति पर पिछले दिनों जेडीए और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया था. उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े, दुष्कर्म और मादक पदार्थ की बिक्री के करीब 20 मुकदमें दर्ज हैं. उसके कब्जे से 9.80 ग्राम स्मैक, 35,750 रुपए नकद जब्त किए गए हैं. उसके खिलाफ सिंधी कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

विजय सिंह झालावाड़ से खरीदकर लाता स्मैक : पुलिस के अनुसार, विजय सिंह शास्त्री नगर इलाके के अंबेडकर नगर का निवासी है. उसने पूछताछ में बताया कि वह झालावाड़ के महबूब अकलेरा से स्मैक खरीदकर लाता है और पुड़िया बनाकर राजधानी के स्कूल-कॉलेजों के पास स्टूडेंट्स को सप्लाई करता है. उसके पास से 6.90 ग्राम स्मैक, नशे की बिक्री के 2,96,550 रुपए जब्त किए गए हैं. पड़ताल में सामने आया है कि राहुल मीणा विजय सिंह से स्मैक खरीदकर सप्लाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details