राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, 11 लोग हुए घायल

जिले के फागी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. सूचना पर फागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को मोजमाबाद सीएचसी में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 महिला समेत 8 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया.

jaipur news, fighting, जयपुर न्यूज, झगड़ा
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प

By

Published : Apr 28, 2020, 4:52 PM IST

फागी (जयपुर). जिले के फागी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जहां खेत पर काम कर रहे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में 5 महिला समेत 8 लोग गंभीर घायल हो गए.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प

बता दें, कि घटना की सूचना पर फागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को मोजमाबाद सीएचसी में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 महिला समेत 8 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ेंःजालोर: कलेक्टर्स के मनमर्जी वाले आदेशों से प्रवासियों में मचा हड़कंप, अब संशोधित आदेश पर भी उठ रहे सवाल

जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने खेत पर काम कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाठी-सरियों और ट्रैक्टर के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का एसएमएस में उपचार जारी है. वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोग भी घायल हुए हैं जिनका किशनगढ़ में निजी अस्पताल में उपचार जारी है.

हमले में घायल हुए लोग...

रामदेव पुत्र श्योचन्द, रामजीवन पुत्र श्योचन्द, गणेश पुत्र श्योचन्द, छोटी पत्नी गणेश जाट, मंजू पत्नी रामदेव जाट, कल्ली पत्नी नंदाराम, सीता पत्नी राजपाल, कोमल देवी पत्नी हनुमान जाट सहित 11 लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details