जयपुर.राजधानी जयपुर में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जयपुर में रविवार को दो अलग-अलग थानों में एक नाबालिग और एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रताप नगर थाने में दर्ज हुआ है. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है.
प्रताप नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में उसने नितेश कोली नाम के एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नितेश कोली ने पहले उसकी बेटी के साथ जान-पहचान बढ़ाई, इसके बाद शनिवार को प्रताप नगर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई तब मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग ने पिता के साथ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है.