राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान से ट्रक लेकर निकले दो चालकों की आतंकियों ने कर दी हत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - भरतपुर न्यूज

जम्मू कश्मीर के शोपियां के चित्रगांव में ट्रक चालकों पर गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक अलवर और एक भरतपुर के शख्स की मौत हुई है.

Rajasthani truck drivers, कश्मीर में आतंकी हमला

By

Published : Oct 25, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 1:55 PM IST

जयपुर.जम्मू कश्मीर के शोपियां के चित्रगांव में ट्रक चालकों पर गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले के दौरान 4 लोग ट्रक सवार थे. बताया जा रहा है कि चारों ट्रक सवार यहां से इंडियन आर्मी के लिए दूध लेकर रवाना हुए थे और वापसी में उनको ट्रक में सेब भरकर ला रहे थे. लेकिन इसी बीच आतंकियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दी. जिसमें राजस्थान के अलवर के रहने वाले इलियास और भरतपुर के जाहिद की मौत हो गई.

राजस्थान के दो लोगों की कश्मीर आतंकी हमले में मौत

इस आतंकी हमले में अलवर जिले के खोहाबास निवासी इलियास खान की मौत हो गई. वहीं भरतपुर के पहाड़ी इलाके के पापड़ा गांव में रहने वाले जाहिद नाम के युवक की भी आतंकियों ने हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों ही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें : ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन

परिजनों का कहना है कि जब दूध आर्मी के लिए लेकर गए थे तो आर्मी को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए थी. इलियास के तीन बेटियां और एक बेटा है. उसकी पत्नी मजदूरी करती है. गांव में खेती के लिए जमीन नहीं है, इसलिए परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.

वहीं दूसरी ओर भरतपुर के जाहिद की हत्या की पुष्टि कामां के थानाधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि जाहिद सेब ट्रक में लोड कर वापस लौट रहा था तभी इनके ट्रक को आतंकियों ने घेर लिया और ट्रक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें जाहिद मौत हो गई. जाहिद की उम्र 25 साल थी. जानकारी के मुताबिक जाहिद 5 बहनों के बीच अकेला भाई था और इसके तीन बच्चे है. वहीं जाहिद का परिवार भी उचित मुआवजे की मांग कर रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details