राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बीकानेर के शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार जब्त - जयपुर न्यूज

जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. इन बदमाशों के खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज हैं.

rajasthan crime news, जयपुर न्यूज
बीकानेर के दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर. करधनी थाने में मंगलवार को देशी पिस्टल और लूट के एक दर्जन आपराधिक मामलों में लिप्त बीकानेर के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास एक देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ राजधानी के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

बीकानेर के दो अपराधी गिरफ्तार

करधनी थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई यह कार्रवाई की गई है. जयपुर शहर में अवैध हथियारों की बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही क्षेत्र में मोबाइल और पर्स लूट की भी वारदातें बढ़ गई हैं. जिसके रोकथाम के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भगवती नगर बड़ के पेड़ के पास आरोपी दीपेंद्र सिंह उर्फ टीपू को दबोच लिया. वहीं, आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई है.

साथ ही दूसरी टीम ने गश्त के दौरान शेखावत मार्ग डेयरी बूथ के पास से आरोपी भवानी सिंह उर्फ हड्डी बन्ना को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें.चोरों ने पार किया 26 लाख के गहने और 50 हजार नकद, घर का मालिक बेटी के इलाज के लिए गया था उदयपुर

आरोपी दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू उसका दूसरा साथी भवानी सिंह उर्फ हड्डी बन्ना पुलिस थाना जामसर व्यास कॉलोनी, बीजवाला, जिला बीकानेर में डकैती के मामले में वांछित है. जो जयपुर शहर में फरारी काटते हुए बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे. दोनों आरोपियों के विरुद्ध करीब एक दर्जन प्रकरण लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और मारपीट के केस दर्ज हैं. दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details