जयपुर. करधनी थाने में मंगलवार को देशी पिस्टल और लूट के एक दर्जन आपराधिक मामलों में लिप्त बीकानेर के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास एक देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ राजधानी के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
करधनी थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई यह कार्रवाई की गई है. जयपुर शहर में अवैध हथियारों की बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही क्षेत्र में मोबाइल और पर्स लूट की भी वारदातें बढ़ गई हैं. जिसके रोकथाम के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भगवती नगर बड़ के पेड़ के पास आरोपी दीपेंद्र सिंह उर्फ टीपू को दबोच लिया. वहीं, आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई है.