बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर जयपुर.राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दो प्रमोशनल फिल्में बनाई गई हैं. इन फिल्मों को बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की कम्पनी प्रोडक्शन हाउस और आर बालकी ने बनाई है. इन फिल्मों के जरिए राजस्थान टूरिज्म के लिए नई टैगलाइन 'राजस्थान लगे कुछ अपना सा' दी गई. जयपुर में आयोजित इन फिल्मों के लॉन्च इवेंट में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ खुद फरहान अख्तर भी मौजूद रहे. इस दौरान फरहान ने मंच से एक मोटिवेशनल कविता 'तो जिंदा हो तुम' भी सुनाई. वहीं, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि टूरिज्म के बीच बीजेपी-कांग्रेस नहीं आना चाहिए.
दो प्रमोशनल फिल्मों की लॉन्चिंग : फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने कहा कि जब भी किसी दूसरे देश में किसी को भारत आने के लिए कहते हैं, तो वो राजस्थान का नाम सबसे पहले लेते हैं. राजस्थान देश की शान है. इसी शान को ध्यान में रखते हुए सोलो ट्रैवलर्स की इमोशनल कहानियों को राजस्थान के टूरिज्म के साथ जोड़ते हुए तैयार किया गया है. शुक्रवार को पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान की विरासत और आतिथ्य को पेश करती दो प्रमोशनल फिल्मों के लॉन्चिंग कार्यक्रम में फरहान ने शिरकत की. ये फिल्में राजस्थान के पूर्व शाही जीवन को अनुभव करने, मेलों और लोक संस्कृति के उत्सवों की वर्चुअल जर्नी है. इसमें राज्य के परिदृश्य, वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया गया है.
पढे़ं. Rajasthan : 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे आलिया-रणवीर, शेयर किए एक्सपीरियंस
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान का टूरिज्म बीजेपी कांग्रेस से परे है. कोविड-19 के दौर में राजस्थान टूरिज्म घाटे में चल रहा था, पैलेस ऑन व्हील्स भी नहीं चल रही थी, लेकिन टूरिज्म को 1500 करोड़ का बड़ा बजट देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टूरिज्म डिपार्टमेंट को अपने पैरों पर खड़ा किया है. इससे अब रोजगार भी बढ़ेगा, प्रदेश में सैलानी भी बढ़ेंगे और इससे जमीनों की कीमत भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि उनकी टैग लाइन तो अभी भी पधारो म्हारे देश ही है.
पधारो म्हारे देश एवरग्रीन टैगलाइन :टूरिज्म डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि बहुत ही वाइब्रेंट फिल्में बनी हैं. एक फिल्म इंटरनेशनल टूरिस्ट के हिसाब से है, एक यंगर जेनरेशन के लिए है. वूमन ट्रैवलर को फोकस करते हुए इमोशनल फिल्में हैं. मुख्य रूप से दो मास्टर फिल्म है और उन्हीं में से छोटी-छोटी फिल्म बनी है, जिन्हें टीवी, सोशल मीडिया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. कोशिश रहेगी कि इन फिल्मों के जरिए एक नयापन राजस्थान टूरिज्म के प्रमोशन में आए. उन्होंने कहा कि पधारो म्हारे देश राजस्थान का टैगलाइन हमारी संस्कृति मेलजोल रखता है, लेकिन नई टैगलाइन 'राजस्थान लगे कुछ अपना सा' ये नया फ्लेवर, अपनेपन की भावना को प्रमोट करने के लिए फिल्मों के साथ जोड़ा है. पधारो म्हारे देश राजस्थान की एवरग्रीन टैगलाइन है.
राजस्थान का कोना-कोना दिखाया गया : उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोना-कोना जो हर व्यक्ति, हर टूरिस्ट को रोमांचित करता है, वो इन फिल्मों के जरिए दिखाया गया है. एक फिल्म में रोमांस ऑफ राजस्थान की टैगलाइन भी दी गई है. इस दौरान फरहान के साथ प्रड्यूसर रितेश सिधवानी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इन फिल्मों को तैयार करने और इसके पीछे के सीएम के विजन को भी बताया. कार्यक्रम में पर्यटन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा और मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रहे.