जयपुर.राजधानी जयपुर में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. अवैध शराब के बढ़ते मामलों में उदासीनता बरतने पर पुलिस मुख्यालय ने जयपुर में 2 थाना अधिकारियों को निलंबित किया है. शिवदासपुरा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई और सांगानेर सदर थाना अधिकारी बृजमोहन कविया को निलंबित किया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन आयुक्तालय जयपुर रहेगा.
राजधानी में अवैध शराब की बिक्री और उसे बनाने का अवैध कार्य तेजी से चल रहा है. जयपुर शहर में अवैध शराब की फैक्ट्री में जहरीली शराब बनाने के मामले में कार्रवाई न करने और लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के चलते पुलिस मुख्यालय की ओर से दोनों थाना अधिकारियों को निलंबित किया गया है. शिवदासपुरा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई और सांगानेर सदर थाना अधिकारी बृजमोहन कविया को प्रस्तावित विभागीय जांच के चलते सस्पेंड किया गया है. इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं.