राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले स्कूल संचालक सहित 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाली गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गोविन्दगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार (8 नवंबर) को होने वाली परीक्षा में नकल करवाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020,  राजस्थान में पुलिस भर्ती, परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरफ्तार, jaipur news, rajasthan news, Police recruitment in Rajasthan, Constable Recruitment Exam 2020,  Constable Recruitment Examination
नकल करवाने वाले दो लोग गिरफ्तार...

By

Published : Nov 9, 2020, 7:22 PM IST

चौमूं (जयपुर).चौमूं एरिया के तहत आने वाले गोविन्दगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जयपुर एसपी शंकर शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही गोविन्दगढ़ में रविवार को आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान दो युवकों को नकल करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

नकल करवाने वाले दो लोग गिरफ्तार...

जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा परीक्षाओं में नकल कराने और पेपर लीक करने वाले मामले को गंभीरता से लेकर मॉनिटरिंग कर रहे थे. इससे पहले भी विराटनगर पुलिस ने इस तरह के गिरोह का खुलासा किया था. एसपी के निर्देश पर गोविन्दगढ़ पुलिस ने नकल गिरोह का खुलासा करते हुए नकल करने वाले दो मुन्ना भाइयों के साथ एक स्कूल संचालक को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:यहां तो परीक्षा केंद्र के डिप्टी मैनेजर ही कर रहे थे नकल कराने की कोशिश...एक अभ्यर्थी भी पकड़ा गया

प्रशिक्षु आरपीएस शिप्रा राजावत इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. RPS शिप्रा राजावत ने बताया की पुलिस को दो स्कूलों में नकल की सूचना मिली थी, जिस पर ब्राइट मून स्कूल से और लक्ष्मी बधाला इंटरनेशनल स्कूल से दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजेश कुमार और विजय कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती 2020 : नकल करवाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दूसरे की जगह देने आया था परीक्षा

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक बजरंग लाल बधाला की भूमिका को संदिग्ध मानकर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. वहीं जांच अधिकारी शिप्रा राजावत ने बताया कि इस पूरे मामले में स्कूल के दो अन्य अध्यापक भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पूरे मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस जांच के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य लोग बेनकाब हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details