जयपुर.राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टर्स एक के बाद एक सफल रोबोटिक सर्जरी कर रहे हैं. शनिवार को सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने रोबोटिक सर्जरी से 2 मरीजों को नया जीवन दिया है. रोबोटिक तकनीक से सर्जरी कर मरीजों के पेट में 2 से 3 सेंटीमीटर के छेद को बंद कर वेंट्रल हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया.
दोबारा हर्निया की संभावना भी खत्म : विभागाध्यक्ष डॉ. सुमिता ए जैन ने बताया कि हर्निया एब्डोमिनल वॉल मसल्स में कहीं भी उभर सकते हैं. कुछ मामलों में इसके इलाज की जरूरत नहीं होती, लेकिन अधिकतर मामलों में सर्जरी ही इसका एकमात्र इलाज है. इसके इलाज में पहले ओपन और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी होती थी, लेकिन अब छोटा सा चीरा लगाकर रोबोट की मदद से आसानी से उस स्थान पर पहुंचा जा सकता है, जहां हर्निया है. इस रोबोटिक सर्जरी में रिकवरी भी जल्द हो जाती है और मरीज को असहनीय दर्द से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही मरीज को दोबारा वेंट्रल हर्निया होने की संभावना भी नहीं रहती है.