बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के झर कस्बे में अक्सर बघेरे देखे जाते हैं. एक बार झर कस्बे में दो बघेरे स्पॉट किए गए हैं. बघेरों ने निमोरा, झर और खोरी में करीब दो दर्जन गाय और बकरियों पर भी हमला कर दिया. प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया. जबकि खोरी निमोरा बासखो व आसपास इलाके में बघेरे घूम रहे हैं. अब से पहले निमोरा, झर और खोरी में करीब दो दर्जन गाय और बकरियों पर भी हमला किया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार सूचना दिया गया लेकिन फिर भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें.पाली: वाटर पॉइंट पर रात को पैंथर और भालू पीने आए पानी, कैमरे में कैद हुआ नजारा