राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी क्षेत्र के झर कस्बे की पहाड़ियों में फिर आए 2 बघेरे - जयपुर न्यूज

बस्सी क्षेत्र के झर कस्बे की पहाड़ियों में फिर दो बघेरे आ गए हैं. जो जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

two panther came in town of Bassi, Jaipur news -
झर कस्बे की पहाड़ियों में फिर आये 2 बघेरे

By

Published : May 18, 2021, 2:17 PM IST

बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के झर कस्बे में अक्सर बघेरे देखे जाते हैं. एक बार झर कस्बे में दो बघेरे स्पॉट किए गए हैं. बघेरों ने निमोरा, झर और खोरी में करीब दो दर्जन गाय और बकरियों पर भी हमला कर दिया. प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया. जबकि खोरी निमोरा बासखो व आसपास इलाके में बघेरे घूम रहे हैं. अब से पहले निमोरा, झर और खोरी में करीब दो दर्जन गाय और बकरियों पर भी हमला किया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार सूचना दिया गया लेकिन फिर भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें.पाली: वाटर पॉइंट पर रात को पैंथर और भालू पीने आए पानी, कैमरे में कैद हुआ नजारा

इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. जबकि इस समय कोई भी ग्रामीण बाहर नहीं निकल सकता. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कारवाई की मांग की है. हमें इस परेशानी से छुटकारा मिल सके.

रात को पैंथर और भालू पीने आए पानी, कैमरे में कैद हुआ नजारा

पाली जिले के अरावली की तलहटी में फैले जंगल में पानी की कमी होते ही वन्यजीवों के लिए बनाए गए वाटर पॉइंट पर रात के समय वन्यजीवों की चहलकदमी बढ़ चुकी है. इन वाटर पॉइंट पर पैंथर और भालू जैसे जीव पानी पीते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा रात के समय में 1 कैमरे में कैद हुआ है. जहां रात के समय पैंथर और भालू दोनों ही पानी पीने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details