जयपुर. राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल स्थित महिला बंदी सुधार गृह में दो पैकेटों में तीन मोबाइल मिले हैं. इसके साथ ही सिम, डाटा केबल और चार्जर भी मिले हैं. इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस संबंध में लालकोठी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला बंदियों से संपर्क के लिए मोबाइल के ये पार्सल फेंके गए हैं. फिलहाल लालकोठी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, जयपुर की सेंट्रल जेल स्थित महिला बंदी सुधार गृह में मोबाइल मिलने के मामले में जेल प्रशासन की ओर से थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि जेल प्रहरी कृष्णा कुमारी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह महिला बंदी सुधार गृह में तैनात है. वह और महिला प्रहरी सुमन चौधरी 12 जुलाई को सुबह 5:30 बजे जेल खुलने से पहले गश्त पर थी. इस दौरान टिकट नंबर-3 और चार के बीच 2 पैकेट दिखाई दिए. इन पैकेटों में तीन टच स्क्रीन मोबाइल, तीन सिम कार्ड और पांच चार्जर व डाटा केबल मिले. अंदेशा है कि महिला बंदियों से संपर्क के लिए किसी ने ये मोबाइल फेंके हैं. थानाधिकारी का कहना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
महिला जेल में दो पैकेट में मिले तीन मोबाइल, जेल प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा
राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल स्थित महिला बंदी सुधार गृह में दो पैकेट में तीन मोबाइल, सिम और चार्जर व डाटा केबल मिलने से हड़कंप मच गया. अब इस संबंध में लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
Etv Bharat
पहले भी पैकेट में मिल चुके तीन मोबाइल : जयपुर की सेंट्रल जेल में इससे पहले भी मोबाइल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. करीब 20 दिन पहले जयपुर की सेंट्रल जेल में एक पैकेट में तीन मोबाइल मिलने का मामला सामने आया था. यह पैकेट दीवार के ऊपर से फेंका गया था. पुलिस इस मामले में भी अनुसंधान कर रही है.
पढ़ें जयपुर जेल के पेट्रोल पंप पर काम करने वाला बंदी फरार, हजारों रुपये भी ले गया
Last Updated : Jul 13, 2023, 1:24 PM IST