जयपुर. राजधानी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो जाने से तनावपूर्ण माहौल बन गया. मामला गलता गेट इलाके का है. जहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर तैनात किया गया और हालात को काबू करने का प्रयास किया.
पढ़ें - चाकसू : बांध में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों में दो की डूबने से मौत
देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और पथराव भी शुरू हो गया. पथराव होने से करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है. जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हालात ज्यादा तनावपूर्ण होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर मौके से भगाया.