जयपुर.अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-1 महानगर प्रथम ने अवैध संबंधों को लेकर साथी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या करने वाले अभियुक्त रामवतार सिंह जादौन और धर्मेन्द्र सिंह जादौन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक साजिया खान ने अदालत को बताया कि मृतक के ससुर अनेक सिंह ने करधनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका दामाद रामभरोसी अपने छोटे भाई रामवतार सिंह व धर्मेन्द्र सिंह के साथ पत्थर घिसाई का काम करता था. इसी दौरान 11 अप्रैल, 2014 को शाम 6 बजे धर्मेन्द्र ने अपने गांव फोन किया और सूचना दी कि रामभरोसी खत्म हो गया है. धर्मेन्द्र के परिजनों ने रामभरोसी के पिता को इसकी सूचना दी.