राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: भांकरोटा में लूट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

भांकरोटा थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Kalwar news, robbery case, accused arrested
भांकरोटा में लूट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 9:06 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). भांकरोटा थाना क्षेत्र में गत माह हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा और एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में भांकरोटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस दौरान एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गत माह की 28 तारीख को भांकरोटा थाना क्षेत्र के मूंडिया रामसर गांव में एक व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया था और उससे रुपए का बैग लेकर फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें-नाईट विजन डिवाइस के साथ बॉर्डर पार कर आए थे घुसपैठिए, बीएसएफ ने मार गिराया

इस मामले में पुलिस ने नाकेबंदी करवाई पर सफलता हाथ नहीं लगी, तभी उच्च अधिकारियों ने टीम गठित की, जिसमें भांकरोटा थाना अधिकारी दर्शन सिंह, वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल और बिंदायका चौकी प्रभारी महिराम विश्नोई आदि के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना पुलिस टीम ने 7 दिन के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं शेष बचे दो आरोपियों को गठित टीम द्वारा कॉल डिटेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर 9 सितंबर को दोनों अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-चूरू: दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, इलाके में धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

दोनों आरोपी लूट में शामिल होना बताया जा रहा है. इसमें कुलदीप सिंह उम्र 28 साल निवासी मऊ थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर और बलदेव उर्फ बबलू उम्र 27 साल निवासी करेली की ढाणी जयसिंह पुरा थाना कालाडेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ चोमू थाना और हरमाड़ा थाने में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details