राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में पकड़े गए 2 बंदरों की भूख-प्यास से मौत के बाद बवाल - जयपुर न्यूज

जयपुर के चाकसू में पकड़े गए 2 बंदरों की भूख-प्यास से पिंजरे में मौत होने के बाद भाजपा ने पालिका प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. भाजपा का कहना है अगर बंदरों को पकड़ा गया है तो उन्हें दूसरी जगह छोड़ा जाए. उनको भूखा-प्यासा रखना क्रूरता है.

monkey death in jaipur,  monkey death in chaksu
चाकसू में पकड़े गए 2 बंदरों की भूख-प्यास से मौत के बाद बवाल

By

Published : Jun 8, 2021, 7:39 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के बाद पिंजरों में रखा जा रहा है. पकड़े गए दो बंदरों की मौत के बाद बवाल हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पालिका परिसर में पिंजरों में कैद 15 से अधिक बंदर तेज धूप और भूख-प्यास में तड़प रहे थे. लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. इनमें दो बंदरो की भूख-प्यास से मौत हो गई.

पढ़ें: 6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश

भाजपा के पार्षद विनोद राजोरिया, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामधन सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर चाकसू नगरपालिका को आड़े हाथों लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बन्दरों के साथ यह घोर क्रूरता है. भाजपा ने पालिका प्रशासन ईओ और चेयरमैन की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

चाकसू में पकड़े गए 2 बंदरों की भूख-प्यास से मौत के बाद बवाल

भाजपा के लोगों का आरोप है कि मामले में पोल खुलने के डर से पालिका का ठेकेदार आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर पिंजरे में कैद सभी बंदरों को गाड़ी में डालकर इलाज कराने के बहाने से लेकर फरार हो गया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता चाकसू थाने पर इसकी शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत आई और बन्दरों को दयनीय हालत में दूसरी जगह ले जाने की शिकायत पर गाड़ी का पीछा किया. नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी ईओ व चेयरमैन ने मामले में फोन तक रिसीव नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details