राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - jaipur latest news

जयपुर कालाडेरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के अपहरण का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पीड़ित की चलती कार को बाइक लगाकर रोका और अपहरण का प्रयास किया. साथ ही बदमाशों पर 4 लाख रूपये लूटने का आरोप है.

miscreants arrested, जयपुर क्राइम न्यूज, कालाडेरा थाना, jaipur news
जयपुर में अपहरण का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2019, 8:53 PM IST

जयपुर.जिला ग्रामीण की कालाडेरा थाना पुलिस ने मारपीट कर अपहरण का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में अपहरण का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों का नाम महेंद्र मीणा है. आरोपी दौसा के बांदीकुई के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों ने 19 नंवबर को पीड़ित ओमप्रकाश यादव की चलती कार के आगे बाइक लगाकर रोका और मारपीट की. बदमाशों ने कार के शीशे को तोड़ कर पीड़ित को किडनैप करने का प्रयास किया. मगर शोर-गुल करने पर स्थानीय लोगों के आ जाने से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए.

यह भी पढे़ं. जयपुर: शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के बैग से 70 हजार रुपए चोरी

पीड़ित ओमप्रकाश की ओर से कालाडेरा थाने में आरोपियों के खिलाफ 4 लाख रूपये से अधिक की लूट का मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित ओमप्रकाश यादव और महेद्र मीणा के बीच रूपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश थी.

जिसके चलते दोनों आरोपियों ने पीड़ित का किडनैप करने की योजना बनाई लेकिन असफल हो गए. फिलहाल बदमाशों द्वारा नगदी लूटने की बात अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. इस प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details