जयपुर.जिला ग्रामीण की कालाडेरा थाना पुलिस ने मारपीट कर अपहरण का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर में अपहरण का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार बता दें कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों का नाम महेंद्र मीणा है. आरोपी दौसा के बांदीकुई के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों ने 19 नंवबर को पीड़ित ओमप्रकाश यादव की चलती कार के आगे बाइक लगाकर रोका और मारपीट की. बदमाशों ने कार के शीशे को तोड़ कर पीड़ित को किडनैप करने का प्रयास किया. मगर शोर-गुल करने पर स्थानीय लोगों के आ जाने से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
यह भी पढे़ं. जयपुर: शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के बैग से 70 हजार रुपए चोरी
पीड़ित ओमप्रकाश की ओर से कालाडेरा थाने में आरोपियों के खिलाफ 4 लाख रूपये से अधिक की लूट का मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित ओमप्रकाश यादव और महेद्र मीणा के बीच रूपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश थी.
जिसके चलते दोनों आरोपियों ने पीड़ित का किडनैप करने की योजना बनाई लेकिन असफल हो गए. फिलहाल बदमाशों द्वारा नगदी लूटने की बात अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. इस प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.