राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur crime news: मोबाइल स्नैचिंग व बाइक चुराने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 15 फोन और 5 बाइक बरामद - Jaipur police arrested two thieves

जयपुर में राहगीरों के मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले और पार्किंग में खड़ी बाइक चुराने वाले दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर 15 मोबाइल फोन और 5 बाइक (Jaipur police arrested two thieves) जब्त की गई है.

Jaipur police arrested two thieves
Jaipur police arrested two thieves

By

Published : Apr 30, 2023, 7:43 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में राहगीरों और वाहन चालकों से मोबाइल लूटने और पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को जयपुर उत्तर की डीएसटी और शास्त्री नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से लूटे गए 15 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, 8 मैमोरी कार्ड और चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 25 अप्रैल को झोटवाड़ा निवासी नानू राम कुमावत ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि वह अपनी पत्नी को दिखाने शास्त्री नगर डेंटल हॉस्पिटल गए थे. जहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और 10 मिनट बाद वापस आए तो उन्हें बाइक नहीं मिली. उन्होंने रिपोर्ट में यह भी बताया था कि बाइक की डिक्की में उनके कई दस्तावेज, बैंक पासबुक और चेक बुक भी थी.

इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया. इस टीम ने तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान किया और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर भट्टा बस्ती में बिहारियों का टीबा निवासी तौफीक उर्फ मामा और शास्त्री नगर में चंद्रशेखर की बगीची निवासी मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - हथियारबंद बदमाशों ने रिहायशी मकान पर बोला धावा, नकदी सहित लाखों के आभूषण लेकर फरार

इनकी निशानदेही पर राहगीरों से लूटे हुए 15 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 8 मैमोरी कार्ड और चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. इन आरोपियों से पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. इनसे पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है.

पूछताछ में सामने आई ये बातें -डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि यह दोनों जयपुर शहर में मोबाइल फोन स्नैचिंग और वाहन चोरी की गैंग से जुड़े हुए बदमाश हैं. जो पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को चुराते हैं और चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमते हुए राह चलते लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं. चोरी के मोबाइल और मोटरसाइकिल को यह राजस्थान के बाहर बेचते हैं.

पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना - दोनों आरोपियों ने इस तरह से कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनसे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है. जयपुर (उत्तर) की डीएसटी के प्रभारी दिलीप कुमार सोनी, एएसआई झाबरमल, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, अजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, कानाराम, जय सिंह और कांस्टेबल गंगाधर मीणा और नवीन राणा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details