जयपुर.राजधानी जयपुर में राहगीरों और वाहन चालकों से मोबाइल लूटने और पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को जयपुर उत्तर की डीएसटी और शास्त्री नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से लूटे गए 15 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, 8 मैमोरी कार्ड और चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 25 अप्रैल को झोटवाड़ा निवासी नानू राम कुमावत ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि वह अपनी पत्नी को दिखाने शास्त्री नगर डेंटल हॉस्पिटल गए थे. जहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और 10 मिनट बाद वापस आए तो उन्हें बाइक नहीं मिली. उन्होंने रिपोर्ट में यह भी बताया था कि बाइक की डिक्की में उनके कई दस्तावेज, बैंक पासबुक और चेक बुक भी थी.
इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया. इस टीम ने तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान किया और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर भट्टा बस्ती में बिहारियों का टीबा निवासी तौफीक उर्फ मामा और शास्त्री नगर में चंद्रशेखर की बगीची निवासी मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया.