राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः NH-8 पर कीमती ऑटो पार्टस से भरे ट्रकों को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद

दूदू पुलिस ने हाइवे पर कीमती ऑटो पार्टस से भरे ट्रकों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों से लूटा हुआ कंटेनर और 50 लाख रुपए के कीमत का सामान भी बरामद किया गया है. लेकिन गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

दूदू में दो आरोपी गिरफ्तार, Two accused arrested in Dudu
ऑटो पार्टस से भरे ट्रकों को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 10:50 AM IST

दूदू (जयपुर). क्षेत्र में ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर सीआई सुरेश यादव की टीम ने ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर दूदू पुलिस ने हाइवे पर कीमती ऑटो पार्टस से भरे ट्रकों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रहीस उर्फ लंगड़ा गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ कंटेनर और 50 लाख रुपए के कीमत का सामान भी बरामद किया गया है.

ऑटो पार्टस से भरे ट्रकों को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने NH-8 पर कीमती सामान से भरे हुए ट्रकों को लूटने वाले रहीस उर्फ लंगड़ा गैंग के अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाश मोहसिन खान (32) निवासी रामगढ़ मोड़ जयपुर और करण (26) निवासी सीआरपी कॉलोनी गोनेररो को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से लूटा हुआ कंटेनर और 50 लाख रुपये के ऑटो पार्ट्स के सामान को बरामद किया गया है.

पढ़ेंःपढ़ें- कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'

दूदू सीआई सुरेश यादव ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना रहीश उर्फ लंगड़ा अभी फरार चल रहा है. जिसके खिलाफ लूट, डकैती और जहर खुरानी के अनेकों मामले राजस्थान और हरियाणा में पंजीबद्ध हैं. सरगना रहीश ऊर्फ लंगड़ा का अनेकों सजायाफ्ता आरोपितों से संपर्क होना सामने आया है. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

साथ ही कहा कि 10 जुलाई को गुड़गांव निवासी कंटेनर मालिक गौरव खन्ना ने दूदू थाने में मामला दर्ज करवाया था कि, उसने अपने कंटेनर ओम लॉजिस्टिक कंपनी से अनुबंध कर रखा है. जिसके तहत पांच जुलाई को उसके चालक और परिचालक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) औद्योगिक क्षेत्र से 50 लाख कीमत का ऑटो पार्ट्स का सामान भरकर भगोला (हरियाणा) के लिए रवाना हुए थे.

पढ़ेंःजयपुर: पार्कों में लगी कंपोस्ट मशीनें मरम्मत और रखरखाव के अभाव में कबाड़ हो रही

लेकिन अज्ञात लुटेरों ने चालक और परिचालक को बंधक बनाकर रास्ते में फेंक दिया और कंटेनर सामान सहित लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद दूदू पुलिस और साईबर सेल की संयुक्त टीम ने 10 के अथक प्रयासों से रहीस ऊर्फ लंगड़ा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटे हुए कंटेनर सहित करीब 50 लाख रुपए कीमत के ऑटो पार्ट्स के सामान को बरामद किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आंशका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details