जयपुर. जिले की जोबनेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
जयपुर: जोबनेर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - जोबनेर पुलिस खबर
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जोबनेर थाना पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें: विधानसभा उप चुनाव : खींवसर सीट से नारायण बेनीवाल 4540 मतों से जीते
वहीं एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात को जोबनेर थाना इलाके के हिंगोनिया गांव में बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. जिसके बाद लोकल इंटेलिजेंस के जरिए आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया गया और एक स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बंशी गुर्जर और कमलेश चौधरी को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.