राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बांडी नदी पर एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत - चाकसू जयपुर खबर

जिले के चाकसू में बांडी नदी पर एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

एनीकट में डूबने से मौत, death due to drowning

By

Published : Sep 20, 2019, 4:33 AM IST

चाकसू (जयपुर).फागी थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा-जयपुर मेगा हाईवे पर गुरुवार को बांडी नदी पर एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र से लोगों का जमावड़ा लग गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची. साथ ही सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक युवकों की मौत हो चुकी थी. बाद में फागी राजकीय अस्पताल ले जाने पर दोनों के मृत होने की पुष्टि कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

बांडी नदी पर एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत

पढ़ें: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खबर... शेरनी 'सुजैन' की मौत

बता दें कि पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान गोविंद सैनी (18) और कमलेश सैनी (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरु कर दी है. वहीं घटना से मृतकों के घर में कोहराम मचा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details