राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद

जयपुर के करधनी में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हिस्ट्रीशीटर को 9 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है.

तस्कर गिरफ्तार, Smuggler arrested
गांजे के साथ दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 9:09 PM IST

करधनी (जयपुर). थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार लखन सिंह खटाना की ओर से टीम को सूचना मिली कि हरमाड़ा और करधनी थाना इलाके में तस्कर मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे हैं. इसके बाद सीएसटी टीम की निगरानी रखने पर पता चला कि मध्य प्रदेश का तस्कर जयपुर में गांजा की सप्लाई कर रहा था. 16 अक्टूबर को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएसटी के लखन सिंह खटाना ने करधनी थाना क्षेत्र के बेनाड रोड पर दबिश देकर दो आरोपियों समीर उडीन और श्रवण सासी को गिरफ्तार किया गया.

साथ ही उसके कब्जे से 9 किलो 800 ग्राम गांजा और एक स्कूटी जयपुर नंबर की जब्त की गई. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी समीर उर्फ सम्मी मध्यप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ फिरौती, लूट, चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के करीब 20 से 22 मामले दर्ज हैं. आरोपी समीर उर्फ सम्मी हवाला कारोबारी के लूट के मामले में 2018 में 7 वर्ष की सजा काटकर जमानत पर रिहा होकर मादक पदार्थों में लिप्त हो गया था.

पढ़ेंःकरौली में ACB की कार्रवाई, मनरेगा के लेखा सहायक को 2 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

आरोपी समीर ने पूछताछ में बताया कि उड़ीसा से एक बार में ट्रेन के माध्यम से 80 किलो से 100 किलो तक गांजा लाकर भोपाल से अलग-अलग जगह पर डिलीवर करता था. तस्कर समीर जयपुर में आरोपी श्रवण सासी 1 या 2 किलो के हिसाब से गांजा डिलीवर करता था. सीएसटी टाइम आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details