चाकसू (जयपुर).चाकसू इलाके में IOCL के पास जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक में आग लगा दी और एक कार में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के 2 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यहां जमीन को लेकर 2 पक्षों में विवाद कई दिनों से चल रहा है.
आरोप है कि एक पक्ष के कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मौके पर पहुंचे और बाइक में आग लगा दी. आग से बाइक जलकर खाक हो गई. इसके अलावा उन्होंने फसल को भी नष्ट करने का प्रयास किया. इसी दौरान एक कार में भी तोड़फोड़ की गई है. हिंसा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र को दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पहले मामला को शांत कराया और घटना की विस्तार से जानकारी इकट्ठा की. उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया है.