राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chaksu land dispute : जमीनी विवाद पर दो पक्षों में झगड़ा, पीड़ित पक्ष की युवतियों की अपील - राजस्थान से जमीन विवाद की खबरें

जमीन विवाद पर दो पक्षों के बीच झगड़े की खबर सामने आई है. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की बाइक को आग के हवाले कर दिया. इसी बीच एक पक्ष की दो युवतियां सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

By

Published : Jul 13, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 9:53 AM IST

जमीनी विवाद पर दो पक्षों में झगड़ा

चाकसू (जयपुर).चाकसू इलाके में IOCL के पास जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक में आग लगा दी और एक कार में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के 2 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यहां जमीन को लेकर 2 पक्षों में विवाद कई दिनों से चल रहा है.

आरोप है कि एक पक्ष के कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मौके पर पहुंचे और बाइक में आग लगा दी. आग से बाइक जलकर खाक हो गई. इसके अलावा उन्होंने फसल को भी नष्ट करने का प्रयास किया. इसी दौरान एक कार में भी तोड़फोड़ की गई है. हिंसा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र को दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पहले मामला को शांत कराया और घटना की विस्तार से जानकारी इकट्ठा की. उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया है.

इसके साथ ही पुलिस ने मौके से तारबंदी के लिए ट्रैक्टर में लाए गए तारो के बंडल, क्षतिग्रस्त कार व बाइक जब्त की है. सूचना पर एसीपी अजय शर्मा भी मौक़े पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दोनों पक्षों से ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच एक पक्ष की 2 युवतियों ने सोशल मीडिया के माध्यम में न्याय की गुहार लगाई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पढ़ें Dholpur land dispute : जमीन विवाद में दो पक्षों में बवाल. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग, एक गिरफ्तार

Last Updated : Jul 13, 2023, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details