राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रास्ते को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे और लाठियां, आमेर थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज - विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा

जयपुर के आमेर थाना इलाके के कुंडा में रास्ते को लेकर विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस संबंध में आमेर थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

two groups clashed over issue of road
रास्ते को लेकर विवाद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 8:17 PM IST

जयपुर. आमेर थाना इलाके के कुंडा (मेहंदी का बास) में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ लाठियों से मारपीट की और पत्थर भी फेंके. जिससे कुछ लोग चोटिल भी हो गए हैं. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने आमेर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए हैं.

दोनों मामलों की जांच आमेर थाने के एसआई रोहिताश्व कर रहे हैं. आमेर थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) रोहिताश्व के अनुसार, कुंडा इलाके में गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की. इस घटना को लेकर थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुंडा निवासी सपना सैनी ने सोनू शर्मा, मोनू शर्मा, ललित पारीक, प्रकाश सांखला, नरेंद्र, कमलेश, सौरभ शर्मा, जीतू यादव, राजेंद्र बुनकर और लालाराम व अन्य के खिलाफ उसके और परिजनों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. जबकि ललिता शर्मा ने रोशन, विनोद, सपना, ताराचंद सैनी की पत्नी, कानाराम सैनी की पत्नी और भंवर सैनी की पत्नी व अन्य के खिलाफ उसके व परिजनों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें:अलवरः रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौत, कई घायल

दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज: उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनों पक्षों के लोगों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. अब आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details