जयपुर.राजधानी की रामगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश (Jaipur Police Action) की कुख्यात दिलीप वर्मा गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के सदस्य जयपुर में फरारी काटने के दौरान सुनारों को सोना शुद्ध करने का झांसा देकर लाखों का चूना लगा रहे थे. गैंग के सदस्य बड़ी चालाकी से अपनी पहचान बदलकर जयपुर में रह रहे थे. इसके साथ ही थोड़े-थोड़े समय में वो अपने रहने का स्थान, काम करने का स्थान और मोबाइल नंबर बदलते रहते थे ताकि उत्तर प्रदेश पुलिस को उनकी भनक न लगे. गैंग के सदस्यों ने 25 मार्च को राजधानी में लाखों रुपए का सोना चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया.
गैंग के सदस्यों ने 25 मार्च को रामगंज थाना इलाके के अजमेरा भवन स्थित एक ज्वेलरी शॉप (Dilip verma gang member arrested in Jaipur) से लाखों रुपए का सोना चुराया था. बदमाश गौतम उर्फ विद्याधर पांडे ने ज्वेलरी फर्म पर सोना शुद्ध करने का काम शुरू किया था. फर्म की मालकिन के 25 मार्च को मंदिर जाने के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल किया था.
पढ़ें-Karauli Theft Case : सूने मकान से 30 लाख रुपये कैश और 11 लाख के आभूषण चोरी, FSL टीम ने की जांच
जांच में उत्तर प्रदेश की कुख्यात दिलीप वर्मा गैंग के सदस्य संदीप वर्मा को आईडेंटिफाई किया गया. जिस पर पुलिस ने मोबाइल नंबर की सीडीआर के आधार पर आरोपी जिन-जिन स्थानों पर किराए से रहा था, वहां जाकर उसकी तफ्दीश की. इसके बाद पुलिस ने टोंक रोड स्टेट बोर्ड नगर में दबिश देकर संदीप वर्मा और नवनीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 100 ग्राम सोना और सोने का आकार बदलने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद किए गए. साथ ही आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए गए. फिलहाल प्रकरण में शामिल फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.
हर संडे बनाते चोरी की प्लानिंग:पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश संदीप वर्मा और नवनीत वर्मा से लगातार पूछताछ जारी है. बदमाशों ने खुलासा किया कि वो हर संडे गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पार्टी किया करते थे. पार्टी के दौरान चोरी की प्लानिंग की जाती और फिर एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान कर वारदात को अंजाम दिया जाता. 25 मार्च को गैंग के सदस्य गौतम पांडे ने ज्वेलरी फर्म की मालकिन के मंदिर जाने पर उसकी सूचना तुरंत अपने गैंग के साथी संदीप वर्मा को दी. इसके बाद संदीप वर्मा बाइक से अपने साथी गौतम पांडे को लेने पहुंचा. जहां से दोनों 827 ग्राम सोना जग में डालकर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-जयपुर में चोरों ने विदेशी मेहमान को भी नहीं छोड़ा, ले उड़े गहनों से भरा बैग
इनामी बदमाश है संदीप वर्मा:सोना चुराने की वारदात में पुलिस के हत्थे चढ़ा संदीप वर्मा उत्तर प्रदेश का 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश है. संदीप के खिलाफ हत्या, लूट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन अपराध दर्ज है. वर्ष 2015 में फैजाबाद के पटरंगा थाना इलाके में एक सर्राफा व्यापारी की हत्या की गई थी. जिसके बाद फैजाबाद पुलिस ने संदीप पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था. संदीप के खिलाफ गुंडा एक्ट के 7 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं सोना चुराने की वारदात में शामिल गैंग के अन्य सदस्य गौतम उर्फ विद्याधर पांडे और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. गैंग के सदस्यों ने जयपुर में और किन-किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.