राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू : बांध में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों में दो की डूबने से मौत - चाकसू में दो बच्चों की डूबने से मौत

चाकसू में शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिजुरिया ब्राह्मणान में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां गांव पीपल्याबाई स्थित एनीकट बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि तीन चचेरे भाई पशुओं को चराने गए थे...इसी दौरान दो भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चाकसू में बड़ा हादसा, बांध में डूबने से दो भाइयों की मौत, death in chaksu

By

Published : Aug 12, 2019, 10:54 PM IST

चाकसू (जयपुर). पूर्व सरपंच कजोड़ मीणा के अनुसार पीपल्याबाई एनीकट बांध के पास में सोमवार को तीन चचेरे भाई अनुराज मीणा (8 साल) पुत्र नाथूराम मीणा, आशीष मीणा (9 साल) पुत्र ग्यारसीलाल मीणा, आदित्य मीणा (8 साल) जो पशुओं को चराने गए थे. इस वे दौरान एनीकट पर नहाने के लिए चले गए.

चाकसू में दो भाइयों की डूबने से मौत

नहाते समय अनुराग व आशीष दलदल में फंस गए और डूबने लगे. इस पर आदित्य मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन किसी के नहीं आने पर वह डर गया. इसके बाद पास ही मवेशी चरा रही महिला को पता लगने पर वह मदद के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाई. उसके बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत...दो की मौत, दो घायल

शिवदासपुरा थाना प्रभारी इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि मृतक अनुराज मीणा व आशीष मीणा दोनों चचेरे भाई हैं. सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं मृतक बालकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आलम यह है कि गांव में चुल्हा तक नहीं जला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details