विराटनगर (जयपुर). जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा के कैंपस में दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार गुर्जर के मुख्य आतिथ्य और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पावटा मुरलीधर यादव की अध्यक्षता में हुआ. वहीं पावटा के तहसीलदार अभिषेक सिंह और विराटनगर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा विशिष्ट आतिथ्य के रूप में मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बच्चों में संस्कार का विकास केवल शिक्षक ही कर सकते हैं. शिक्षक के कंधों पर समाज और राष्ट्र को शिक्षित और विकसित करने की जिम्मेदारी है. शिक्षक द्वारा यह कार्य निष्ठापूर्वक निभाया जाना चाहिए.