राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में शोक की लहर - शिवदासपुरा थानाधिकारी इंद्रराज मरोडिया

जयपुर के चाकसू में शनिवार को तालाब में दो बच्चों की मौत हो गई. जिनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

जयपुर समाचार, jaipur news
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 10:45 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार को दो बच्चे डूब गए, जिनकी डूबने से मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस बालकों के शव को मोर्चरी में रखवाया. अब रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक गांव डाहर सागरामपुरा और खाजलपुरा रोड स्थित किनारे बने कच्चे तालाब पर पशुओं को पानी पिलाने के दौरान एक बालक का पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में जा गिरा. इस पर दूसरे बालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, इस प्रयास में दोनों बालक पानी में डूब गए. जिससे दोनों बालकों की मौत हो गई.

पुलिस की मानें तो ग्रामीणों की मदद से मौके पर गहरे पानी से दोनों बालकों को बाहर निकाला गया और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अब रविवार को शवों का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें-डूंगरपुर: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

शिवदासपुरा थानाधिकारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान चाकसू एसीपी अर्जुनाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली.

पढ़ें-जैसलमेर: पोकरण में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरे दो सगे भाइयों की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों में 14 वर्षीय अ़़क्षय और अरविन्द दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना में दो परिवारों के नन्हे चिराग बुझ गए. वहीं, इस घटना के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है. गांव के किसी घर में चूल्हे नहीं जले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details