राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहपुरा: कछुआ बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मृत कछुए के साथ दो गिरफ्तार - turtle in Jaipur

जयपुर की शाहपुरा थाना पुलिस ने कछुआ बेचने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इन दोनों आरोपियों के पास से दो लाख रुपए और एक मृत कछुआ बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

jaipur news, जयपुर समाचार
मृत कछुए के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 9:19 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).राजधानी में शाहपुरा पुलिस ने कछुआ बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में शाहपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से दो लाख रुपए और एक मृत कछुआ भी बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी पूर्व में भी कछुआ बेचने की वारदात में लिप्त रह चुके है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

मृत कछुए के साथ दो गिरफ्तार

बता दें कि मालीराम बावरिया निवासी विराटनगर और मुकेश बावरिया निवासी आंधी थाना दोनों कछुआ बेचने का अवैध कारोबार करते थे. ये दोनों अपराधी साधारण कछुए को दुर्लभ प्रजाति का बताकर लोगों से रुपए ऐंठते थे. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे.

इसी दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बावरिया जाति के दो लोग कछुए का शिकार करके लाए है और शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास कछुआ बेचने की फिराक में है. इस पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस टीम को देखकर अलवर तिराहे पर दोनों बदमाश भागने लगे. इस पर पुलिस की टीम ने उनका पीछा उन्हें धर-दबोचा.

पढ़ें-राजधानी में जल्द शुरू होंगे दो नए पिंक चौराहे...

इसके बाद जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास थैले से एक मृत कछुआ और दो लाख रुपए बरामद हुए. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिनसे कई वारदातें खुलने की संभावना है.

5 लाख में किया कछुए का सौदा

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वे कछुए को सरिस्का के जंगलों से पकड़ कर लाए है, जिसका सौदा उन्होंने 5 लाख रुपए में तय किया है. कछुआ खरीदने वालों ने दो लाख रुपए एडवांस दे दिए है और बाकी तीन लाख रुपए और लाने गया है.

ऐसे करते थे वारदात

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कछुआ बेचने के लिए 5-7 लोगों की अलग-अलग टीम बनाते है. एक टीम के सदस्यों द्वारा कछुए को दुर्लभ प्रजाति और 50 लाख रुपए का बताकर 5 लाख रुपए में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का लालच देकर ग्राहक तैयार करते है. वहीं, दूसरी टीम के सदस्यों द्वारा फोटो मंगवाकर ग्राहक से 1-2 लाख रुपए एडवांस ले लेते है.

इसके बाद में दोनों टीम के सदस्य कछुए को मृत बताकर झगड़े का नाटक कर कछुआ लेने से मना कर देते है. कई बार कछुए के जीवित होने पर साधारण बता देते है और चले जाते है. इस प्रकार से गैंग के सदस्य ग्राहक से लिए गए रुपए वापस न लौटाकर ठगी करते है और आपस मे बांट लेते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details