राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहपुरा: नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 450 लीटर नकली घी के साथ दो गिरफ्तार - जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा

जयपुर की शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के नाम का 450 लीटर नकली घी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
450 लीटर नकली घी के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 5:22 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). राजधानी की शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न ब्रांडों के 450 लीटर नकली घी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले दो माह से नकली घी बनाने का कारोबार कर रहा था. इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा अब तक लाखों लीटर नकली घी सप्लाई कर चुका है.

450 लीटर नकली घी के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि आईजी एस सेंगाथिर और जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर नकली माल बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक जीप में नकली घी ले जाया जा रहा है. आरोपियों ने अपनी जीप पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था.

पढ़ें-बूंदी: 300 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, 10 लाख बताई जा रही कीमत

इस पर पुलिस टीम ने दिल्ली रोड पर जीप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें विभिन्न कम्पनियों के 450 लीटर नकली घी के टीन और डिब्बे मिले. इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए नकली घी को जब्त कर लिया. वहीं, पूछताछ में आरोपियो ने स्वीकार किया कि वे लोग पिछले दो साल से नकली घी बनाने का कारोबार कर रहे हैं.

इसके लिए कांवट स्थित पुराने मकान में उन्होंने अपना कारखाना बना रखा है. शाहपुरा पुलिस की सूचना पर थोई पुलिस ने सील कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग और कम्पनी के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलवाया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details