राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जगतपुरा रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे तस्कर गिरफ्तार - जयपुर क्राइम न्यूज

राजधानी में शराब तस्करी का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है.जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आय दिन नए हथकंडें अपनाती रहती है. तो एक बार फिर डीसीपी ईस्ट के सूझबूझ के चलते दो शराब तस्कर पुलिस के हाथ लगे है.

जगतपुरा रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से शराब बेचते दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2019, 2:12 PM IST

जयपुर. अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब तस्करों के खिलाफ जयपुर पुलिस का हल्ला बोल लगातार जारी है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन को जगतपुरा इलाके में रात 8 बजे के करीब अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी.

जगतपुरा रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से शराब बेचते दो तस्कर गिरफ्तार

पढ़ें- बेचारे चुनाव हार गए इसलिए कुछ न कुछ पद चाहिएः कालीचरण सराफ

सूचना पर खुद डीसीपी राहुल जैन ने बोगस ग्राहक बनकर दबिश दी. जहां अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए शराब तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

दरअसल अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ मुखबीर ने डीसीपी ईस्ट राहुल जैन को सूचना दी थी. सूचना की तस्दीक की गई तो इस मामले की पुष्टि हो पायी. जहां जगतपुरा इलाके में एक शराब की दुकान से शराब लेकर जगतपुरा रेलवे स्टेशन के बाहर पटरियों के किनारे दो तस्कर लोगों को शराब सप्लाई कर रहे थे.

पढ़ें - जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में छज्जा गिरने से गार्ड की मौत

शराब तस्करों का यह खेल काफी लंबे समय से वहां चल रहा था. शाम से लेकर देर रात तक शराबियों की काफी भीड़ भी वहां पर लगी रहती है. जिस पर खुद डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बोगस ग्राहक बन मौके पर पहुंच कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही अवैध रूप से शराब बेच रहे दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details