राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दो अवैध पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - जयपुर

जयपुर में अवैध हथियार की तस्करी के आरोप में अंतरराज्यीय गिरोह तीन सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के पास से दो पिस्टल  और 11 जिंदा कारतूस बरामद की गई है.

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Mar 19, 2019, 6:03 PM IST

जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह तीन सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद की गई है.

राहुल जैन, पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व


पुलिस उपायुक्त पूर्व राहुल जैन ने बताया कि अंतर राज्य हथियार गिरोह के बदमाश मोहम्मद फरमान योगी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह सांगानेर की राम कॉलोनी में रहना था. उसके साथ मोहम्मद सादिक और विजय को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों प्रताप नगर में रहकर पास की फैक्ट्री में काम करते थे.


जैन ने बताया कि तीनों आरोपी सांगानेर इलाके में स्थित फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम करते थे. इन पर गुटबाजी को लेकर वर्चस्व बनाने के लिए हथियारों के इस्तेमाल आरोप है. मंगलवार को एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल आरोपी मोहम्मद सादिक इससे पहले वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि जब्त हथियार मध्य प्रदेश के लाए गए थे. फिलहाल पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस दौरीन जयपुर शहर में हथियार सप्लाई की अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details