राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार - Jaipur latest news

एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले मे अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण
आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 10:51 PM IST

जयपुर. एसओजी ने आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शुक्रवार को करौली निवासी आरोपी आशुतोष मीणा और झुंझुनू निवासी बाबूलाल सोनी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है.

पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी के प्रमुख एडीजी वीके सिंह के मुताबिक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को आरोपी आशुतोष मीणा और बाबूलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2014 में एसओजी ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया था. मामले में एसओजी की टीम लगातार फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-RPSC Paper Leak Case : ईडी ने पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित तीन के खिलाफ किया चालान पेश

अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार : एडीजी वीके सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा के पेपर, परीक्षा से पहले ही प्राप्त करके पढ़ लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. इससे पहले एसओजी की टीम मामले में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य वांछित आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि गुरुवार को भी एसओजी ने पेपर लीक मामले में दो राजकीय व्याख्याताओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एसओजी ने स्कूल व्याख्याता प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में दो राजकीय व्याख्याता और आरएएस प्री परीक्षा 2014 पेपर लीक मामले में लंबे समय से वांछित एक गवर्नमेंट फिजियोथैरेपिस्ट को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details