राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी में एक्शन अगेंस्ट गन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार - Crackdown on illegal weapons in bassi jaipur

जयपुर के बस्सी में गुरुवार को अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एक्शन अगेंस्ट गन के तहत कानोता थाना क्षेत्र में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके कब्जे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
बस्सी में एक्शन अगेंस्ट गन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 10:56 PM IST

बस्सी (जयपुर).जिले में पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान एक्शन अगेंस्ट गन के तहत कानोता थाना क्षेत्र में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अभियान के तहत बस्सी एसीपी सुरेश सांखला के निर्देशन में पुलिस टीम अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार जांच पड़ताल कर रही थी.

जिसके चलते कानोता क्षेत्र के 52 फीट हनुमान जी मंदिर के पास थाना अधिकारी धीरेन्द्रसिंह के निर्देशन में पुलिस ने सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर अभियुक्तों को रिमांड पर भेजा है.

पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर खुलासा: भांजे ने की मामा की हत्या, मामी के साथ था प्रेम-प्रसंग

वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान 29 वर्षीय साजिद और 24 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है. जिनके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

राजसमंद : नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, सवा चार किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निदेर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार आंचलिया ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत पुलिस ने उपली ओडन से एक दंपति को 4 किलो 225 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details