विराटनगर (जयपुर).जिले के विराटनगर थाना क्षेत्र के बिलवाड़ी के जंगल में जयपुर के व्यवसायी से हथियार दिखाकर 40 लाख रुपए की डकैती प्रकरण में फरार दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपीयों से 13 लाख 50 हजार रुपए की राशि भी बरामद की गई. वहीं, इस डकैती प्रकरण में अब तक 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि 18 जून को श्याम एसोसिएट के मुनीम योगेंद्र कुमार, जो कि विभिन्न फर्मों का कलेक्शन कर 40 लाख रुपए लेकर आ रहा था. उससे डकैती की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था. डकैती की पूरी वारदात का खुलासा 22 जून को जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने किया था. जिसमें बताया गया पूरी साजिश व्यवसाय के ड्राइवर और हेल्पर ने हीं रची थी. साथ ही आरोपियों से 17 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी.
पढ़ेंःगुटबाजी कांग्रेस में नहीं भाजपा में है...हम चाहते तो दूसरा वोट भी होता रिजेक्ट : महेश जोशी
टीम के अंतर्गत रामकुमार कस्वां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपुतली, सुरेंद्र सिंह पुलिस उपअधीक्षक शाहपुरा, दिनेश कुमार यादव पुलिस उप अधीक्षक, कोटपुतली सहित अनेक थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस डकैती प्रकरण का खुलासा किया. पुलिस ने कुलदीप उम्र 24 साल और हेमेंद्र उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.